चुरु में 20 रूपये का लालच देकर मासूम से गंदी हरकत! चाचा पर लगा गंभीर आरोप – जानिए पूरा मामला

चुरु ताजा खबर

भारत खबर, चुरु। चुरु जिले के सदर थाने क्षेत्र से एक मामला सामने आया है। एक महिला ने अपने देवर पर अपनी सात वर्षीय मासूम के साथ गंदी हरकत और रेप की कोशिश करने का आरोप लगाया है। घटना 18 जुलाई की बताई गई है। जब आरोपी चाचा ने अपनी सात वर्षीय भतीजी को पहले दुकान से समान लेने भेजा और वापिस आने उसे 20 रूपये का लालच देकर अपने कमरे में ले गया।

महिला ने दर्ज करवाई रिपोर्ट में कहा कमरे में ले जाने के बाद बच्ची के साथ गंदी हरकत की रेप की कोशिश की। बच्ची किसी तरह रोती हुई कमरे से बाहर आकर अपनी मां को सारी बात बताई।

महिला ने बताया उसका पति विदेश में रहता है। वह अपने बच्चों के साथ रहती हैं। जब उस घटना का विरोध किया तो देवर और उसके दो साथियों ने धमकी की अगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई तो मां और बेटी दोनों को जान से मार देगे।

महिला पुलिस थाना ने मामला दर्ज कर लिया है, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी।