Shree Dungargarh News: बेनीसर रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, ट्रेन से गिरने की आशंका

Shree Dungargarh News : बेनीसर गांव के पास रेलवे ट्रैक पर बीकानेर निवासी युवक का शव मिला है। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। पढ़िए पूरी खबर!
Shree Dungargarh News

श्री डूंगरगढ़, बेनीसर।

श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र से एक बड़ी खबर सामने आई है। कस्बे के पास गांव बेनीसर में रेलवे ट्रैक के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके के सनसनी फैल गई।

यह मामला गुरुवार सुबह सामने आया जब ग्रामीणों ने रेलवे पटरियों के पास एक शव पड़ा देखा। ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

मौके पर श्री डूंगरगढ़ पुलिस पहुंचकर, शव को कब्जे में लिया और उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है।

Shree Dungargarh News युवक की पहचान

पुलिस के अनुसार मृतक युवक की पहचान बलदेव पुत्र मुरलीधर सुथार, निवाशी बीकानेर के रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक बलदेव बीती रात बीकानेर से दिल्ली जाने वाली ट्रेन में सवार हुआ था। दिल्ली जा रहा था। संभावना जताई जा रही है कि चलती ट्रेन से गिरने के कारण मौत हुई है।

पुलिस की करवाई और शव कहा मिला?

घटना की सूचना मिलते ही, श्री डूंगरगढ़ पुलिस टीम मौके पर पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी।

पुलिस ने बताया कि मृतक के परिवार वाले को सूचना दे दी गई है। उनके आने के बाद आगे की करवाई करेंगे।

शव बेनीसर रेलवे स्टेशन से लगभग 500 मीटर दूर बीकानेर की ओर मिला है।

फिलहाल स्थिति क्या हैं ?

Shree Dungargarh News: फिलहाल शव को उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा गया है। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। क्या यह हादसा था या इसके पीछे कोई और कारण, इसकी पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों के बयान के बाद ही हो सकेगी।

Shree Dungargarh News के लिए नोटिफिकेशन जरूर Allow करे, ताकि आप को अपने शहर की ताजा खबर मिल सके!

यह भी पढ़ें: नोखा बुर्जुग हत्या मामला: सगे भाइयों को उम्रकैद की सजा, कोर्ट ने 8 साल बाद लिया फैसला!