सावन में गांव पातलीसर बड़ा का शिव मंदिर बना श्रद्धा का केंद्र, कुल्हरिया परिवार ने चढ़ाया 108 किलो दूध!

पातलीसर बड़ा

पातलीसर बड़ा, भारत खबर। सावन का महीना भगवान शिव की भक्ति के लिए सबसे बढ़िया माना जाता है। सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र के गांव पातलीसर बड़ा में सावन के दूसरे सोमवार को शिव भक्तों ने अनूठी श्रद्धा दिखाई। गांव के शंकार जी कुल्हरिया ने परिवार की और से विशेष रुद्राभिषेक किया गया है।

मंदिर के पंडित जी ने जानकारी दी कि यह पूजा पूरे गांव की सुख समृद्धि, पितृ दोष शांति और गांव की अन्य बाधाओं को दूर करने के लिए की जाती हैं। खास बात यह रही कि इस बार कुल्हरिया परिवार ने 108 किलो दूध से शिवलिंग का अभिषेक करवाया। जिस से गांव शिवभक्ति का एक अनोखा पल माना जा रहा है।

पूजा का आयोजन शंकर जी पुत्र हीरा लाल जी कुल्हरिया द्वारा किया गया है। मंत्रोंच्चारण, जलाअभिषेक ओर दूध से रुद्रा अभिषेक की प्रक्रिया ने माहौल को पूरी तरह से मग्न बना दिया था।

गांववाशियो का मानना हैं कि सावन में इस प्रकार की पूजा शिवजी को अंत्य प्रिय होती है। साथ ही पूरे गांव पर शिवजी की कृपा बनी रहती हैं।

यह भी पढ़ें : सरदारशहर में लुटेरी दुल्हनों का बड़ा खेल! शादी के बाद जेवर समेत हुए फरार – 7 लोगों पर केस दर्ज