देर रात सांडवा में खौफनाक टक्कर! पूर्व सरपंच सहित दो की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

सांडवा न्यूज

सांडवा, भारत खबर। गुरुवार की देर रात राजस्थान के चुरु जिले के सांडवा क्षेत्र में स्टेट हाइवे 20 पर हादसा हुआ। हादसे में तेहनदेसर पंचायत के पूर्व सरपंच भीयाराम मेघवाल और रेड़ा निवासी रूपाराम की मौके पर पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, सोनियासर निवासी भीयाराम और रेड़ा निवासी रूपाराम एक ही कार में सवार होकर गांव से सांडवा जा रहे थे। जैसे ही बम्बू व सांडवा के बीच पहुंचे, सामने से आ रही एक बस से उनकी कार की टक्कर हो गई। भिड़त इतनी जोर से थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया।

हादसे में कार सवार दोनों की मौके पर मौत हो गई। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना दी। शवो को बाहर निकाला कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गए है।