सरदारशहर, भारत खबर। सरदारशहर की सड़कों पर आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आम जनता का गुस्सा साफ देखा गया। जब स्मार्ट मीटर के खिलाफ जन आक्रोश रैली निकाली गई। यह रेली खुद कांग्रेस विधायक अनिल शर्मा के अगुवाई में निकाली गई। भीड़ गांधी चौक पर पहुंची तो स्मार्ट मीटर हटाओ, गरीब बचाओ जैसे नारे गूंज उठे।
विधायक अनिल शर्मा ने सीधा हमला करते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी गरीबों के घरों में स्मार्ट मीटर लगवाकर उनका शोषण कर रही हैं। कुछ खास उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का जरिए स्मार्ट मीटर बन रहा है। सरकार पुराने मीटर हटा कर निजी कंपनियों के फायदे के लिए यह कदम उठा रही हैं।
उन्होंने कहा कि कई सामान्य परिवार ऐसे भी हैं। जिनकी आय इतनी नहीं होती है कि वे समय पर बिल भर सकें। पहले के मीटर से उन को कुछ समय मिल जाता था। जिस से वह बिल भर सकें, लेकिन अब स्मार्ट मीटर में रिचार्ज करवाना अनिवार्य है, नहीं तो बिजली कभी भी कट हो जाएगी । चाहे रात हो या कोई जरूरी काम। यह व्यवस्था आम जनता को बस मुश्किल में डालेगी।
विधायक ने यह भी बताया कि जिन घरों में स्मार्ट मीटर लग गया है। जिस घर में पहले जहां 500 से 1000 रूपये बिल आता था m वहां अब वहीं बिल 2000 से 3000 रूपये आ रहा है। यह पूरी तरह से निजी कंपनियों की मनमानी है, जिसे कांग्रेस किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी।
आमजन, कांग्रेस कार्यकर्ता और युवा इस रैली में शामिल हुए। रैली ताल मैदान से गांधी चौक तक निकली गई और अंत में राज्यपाल के नाम एक उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में स्मार्ट मीटर योजना को तुरंत प्रभाव से रोकने की मांग की गई है।
यह भी पढ़ें ; सावन में गांव पातलीसर बड़ा का शिव मंदिर बना श्रद्धा का केंद्र, कुल्हरिया परिवार ने चढ़ाया 108 किलो दूध!