भारत खबर, सरदारशहर। शुक्रवार दोपहर सरदारशहर के SBD राजकीय महाविद्यालय में SFI कार्यकर्ता ने जोरदार प्रदर्शन करते हुए। छात्रसंघ चुनाव की मांग उठाई है। कार्यकर्ता ने उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेम चंद्र बैरवा का पुतला फूंका और उच्च शिक्षा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शन में शामिल संदीप ने कहा कि छात्रसंघ चुनाव छात्रों के लोकतांत्रिक अधिकार है। इनसे से ही राजनीति की शुरुआत होती है।
SFI का आरोप है कि भाजपा ने सरकार बनाने से पहले चुनाव बहाल करने का वादा किया था। लेकिन अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है। कार्यकर्ता ने साफ कहा कि अगर सरकार जल्द चुनाव नहीं करवाती है। तो SFI उग्र आंदोलन करेगी सड़को पर और उसकी पूरी जिम्मेदारी भाजपा सरकार की होगी।
प्रदर्शन के दौरान ओमप्रकाश, अनिल बरोड़, रविन्द्र सिंह, रविंद सारण, आशु,, तेजपाल, भरत राज बरोड़ और धनराज समेत कई छात्र मौजूद रहे। सभी ने मिलकर छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर पुतला फूंक कर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।