राजासर में 33 केवी जीएसएस बंद, गांव अंधेरे में डूबा! किसानों की फसल हो रही बर्बाद लेकिन विभाग की कोई करवाई नहीं

सरदारशहर न्यूज

भारत खबर, सरदारशहर। राजस्थान के सरदारशहर उपखंड के गांव राजासर पंवारान में बीते चार दिनों से बिजली सप्लाई पूरी तरह से बंद है। गांव की बिजली व्यवस्था देखने वाला 33 केवी जीएसएस बंद पड़ा है। जिससे ग्रामीणों और किसानों की लगातार परेशानी बढ़ रही है।

शुक्रवार शाम करीब 6 बजे गांव के लोगों ने 33 केवी जीएसएस पहुंच कर विद्युत विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार अधिकारियों और कर्मचारियों को सूचित किया गया, लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं किया गया है।

बिजली नहीं होने के कारण सबसे ज्यादा असर खेतों पर पड़ रहा है। किसानों की फसल सूखने लगी है। साथ ही पूरे गांव में अंधेरा छा गया है ओर बच्चों की पढ़ाई से लेकर रोजमर्रा का सारा काम बंद हो गया है।

ग्रामीण और किसानों ने साफ चेतावनी दी है कि अगर शनिवार तक बिजली सप्लाई चालू नहीं होती है। तो वो बड़ा आंदोलन करेंगे, ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन और विभाग दोनों ही चुप बैठे है। उनकी समस्या को नजरअंदाज किया जा रहा है।