भारत खबर, सरदारशहर। चुरु जिले के सरदारशहर क्षेत्र से दिल दहला देनी वाली घटना सामने आईं हैं। गांव रायपुरा में एक प्रेमी युगल ने पानी की डिग्गी में कूदकर आत्महत्या कर ली।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गांव रायपुरा निवाशी 25 वर्षीय युवक मुकेश पुत्र सोहनराम मेघवाल और 22 वर्षीय युवती सपना पुत्री राजूराम वाल्मीकि के बीच में प्रेम संबंध थे। लेकिन समाज दबाव और परिवारों की सहमति नहीं बनने के कारण अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
बताया जा रहा है , रविवार रात को ही खेत में जाकर पानी की डिग्गी में एक साथ कूदकर कर जान दे दी। घटना के दोनों की गुमशुदा रिर्पोट भी दर्ज हुई थी। लेकिन आज सुबह दोनों के शव डिग्गी में तैरते हुए मिले थे।s
शाम को करीब 4 बजे परिजनों की मौजूदगी में शवो का पोस्टमार्टम करवा कर के परिजनों को सौंफ दिया है। पुलिस ने दोनों पहचान की सुनिश्चित करते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी।
यह भी पढ़ें : बीकानेर बायपास पर भयानक सड़क हादसा, एक ही झटके में छीन गई तीन जिंदगियां!