सरदारशहर के तेरापंथ भवन में शुक्रवार को भावनाओं से भरी श्रद्धांजलि सभा का आयोजन हुआ। यह श्रद्धांजलि नगर सेठ परिवार के वरिष्ठ सदस्य और तेरापंथ धर्म संघ के शासनसेवी सम्मान से अलंकृत जब्बरमल दूगड़ को समर्पित थी, जिनका हाल ही में कोलकाता में निधन हो गया था।
कार्यक्रम में साध्वी सरोज कुमारी के सानिध्य में शहर के विशिष्टजन और विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारी शामिल हुए और दूगड़ को श्रद्धांजलि अर्पित की।
रेलवे सेवा की शुरुआत में रहा दूगड़ परिवार का योगदान
गांधी विद्या मंदिर अध्यक्ष हिमांशु दूगड़ और तेरापंथ सभा अध्यक्ष राजेश बुच्चा ने याद करते हुए कहा कि जब्बरमल दूगड़ ने न सिर्फ सरदारशहर को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाया, बल्कि उनके परिवार के प्रयासों से यहां रेलवे सेवा की शुरुआत भी संभव हो पाई।
शहर के युवाओं को बेहतर शिक्षा दिलाने के लिए गांधी विद्या मंदिर और दूगड़ स्कूल की स्थापना उनके इसी दूरदर्शी सोच का परिणाम है।
गणमान्य लोगों की मौजूदगी
कार्यक्रम में उनके पुत्र श्रेयांश दूगड़ और संजय दूगड़ भी मौजूद रहे। इस मौके पर पूर्व मंत्री राजकुमार रिणवां, सभापति राजकरण चौधरी, तेरापंथ सभा भवन मुख्य ट्रस्टी प्रकाश बुच्चा, भाजपा जिला उपाध्यक्ष मधुसूदनसिंह राजपुरोहित, पार्षद शिवभगवान सैनी, तेजपाल चौधरी, संजय बोथरा, अशोक बैरासरिया, सुभाष जैसनसरिया, पन्नालाल डागा, जगदीश जैसनसरिया, कांग्रेस नगर अध्यक्ष जितेंद्रसिंह राजवी, सुमन भंसाली, विजिया मालू समेत अनेक लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन राजीव दूगड़ ने किया।
यह भी पढ़ें : सरदारशहर में अनोखा रक्षाबंधन: पुलिस स्टेशन में बहनों ने बांधी राखी, लिया सुरक्षा का वचन