भारत खबर, सरदारशहर। सरदारशहर नगरपरिषद में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। सभापति के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव आज 11बजे नगरपरिषद सभागार में चर्चा के लिए रखा जाएगा। कांग्रेस और भाजपा दोनों पक्षों के नेताओं ने यह प्रस्ताव रखा था। अब यह बैठक ना सिर्फ राजनीतिक दृष्टि से अहम है, बल्कि इससे सरदारशहर की नगरपरिषद की दिशा भी तय होगी।
इस बैठक के लिए कलेक्टर की और से सांसद, विधायक और सभी 45 पार्षदों को नोटिस देकर सूचना जारी की जा चुकी हैं। इसके अलावा निर्वाचन अधिकारी की नियुक्ति सहित सभी तैयारियां की जा चुकी हैं। खास बात यह है अगर सभा के दौरान सहमति नहीं बनती है। प्रस्ताव पर मतदान करवाया जाएगा, नतीजे भी उसी समय घोषित हो सकते है।
अब जब यह आखिरकार बैठक होने जा रही है, चर्चा का बाजार गर्म है। मौजूदा स्थिति में कांग्रेस के 28 और भाजपा के 9 पार्षद ही समर्थन में माने जा रहे हैं। वही भाजपा के 5 पार्षद अपने गुट की बाड़बंदी से दूरी बना चुके है। जिस से अविश्वास प्रस्ताव का फेल होने की संभावना ज्यादा है।
कांग्रेस और भाजपा दोनों ही अपने पार्षदों की बाड़बंदी कर चुके हैं। ताकि कोई भी पार्षद मौके पर अपना पाला ना बदले। हालांकि अंतिम फैसला अब बैठक के दौरान होने वाली चर्चा और मतदान पर निर्भर करेगा।
सभी की नजरें सोमवार की बैठक पर टिकी हुई हैं। सभापति राजकरण चौधरी अपनी कुर्सी बचा पाते है या नहीं। सता के इस खेल में कौन किस पर भारी पड़ेगा, बस कुछ ही घंटों के इसका फैसला होगा।
यह भी पढ़ें : बिजली गई तो फूटा गुस्सा, सरदारशहर के 30 घरों में 48 घंटों से अंधेरा, विभाग को घेरने की तैयारी!