सरदारशहर के लोगों के लिए एक बड़ी खुशखबरी मिल रही हैं। अब उन्हें ताजे केले के लिए किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा। बीकानेर रोड स्थित धोक सब्जी मंडी के सामने एक आधुनिक कोल्ड स्टोर की शुरुआत हो गई है। जहां हर मौसम में आपको ताजे केले मिलेगे।
शुक्रवार को इस नए कोल्ड स्टोर का उद्घाटन विधायक अनिल शर्मा ने किया। यह कोल्ड स्टोर TFF तैयब फ्रूट कंपनी द्वारा शुरू किया गया है। जिसमें खास बात यह है कि आपको अलग – अलग राज्यों से लाई गई केले की कई तरह की वैरायटी को लंबे समय तक सुरक्षित और ताजा रखा जाएगा, महानगरों की तरह।
उद्घाटन समारोह में धोक सब्जी मंडी के अध्यक्ष श्याम लाल माली, रहमान सैफी, मोहम्मद और अन्य सब्जी विक्रेता मौजूद रहे। सभी ने इसकी सहराना करते हुए कहा कि यह कोल्ड स्टोरेज स्थानीय व्यापार को एक नई दिशा ओर ज्यादा मजबूत बनाएगी।
स्थानीय निवासियों ने भी इस पहल का स्वागत किया है और इस को एक आवश्यक और समयानुसार कदम बताया है। अब सरदारशहर के लोगों को भी और आस पास के ग्रामीणों को भी हर मौसम में कई प्रकार के केले ताजे मिलेगे।