सरदारशहर कोर्ट में हंगामा! सामूहिक अवकाश पर गए न्यायिक कर्मचारी, न्याय का कामकाज बंद जानिए पूरी जानकारी

सरदारशहर न्यूज

सरदारशहर, 19 जुलाई 2025 । सरदारशहर न्यायालय परिसर में शनिवार को बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला है। जब राजस्थान न्यायिक कर्मचारी संघ के बैनर तले न्यायिक कर्मचारीयो ने अपनी मांगी हुई मागों को लेकर सामूहिक अवकाश पर चले गए।

अचानक हुई इस करवाई से न्याय के लिए पहुंचे, लोगों को भरी परेशानी हो रही हैं। कार्यवाही से जुड़े सभी काम बंद हो गए।

सरकार के खिलाफ जमकर लगे नारे

न्यायिक कर्मचारीयो ने तहसील परिसर में सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और साथ ही सीडीएम ऑफिस में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन भी दिया।

क्या है मुख्य मांगे?

न्यायिक कर्मचारीयो के तहसील अधिकारी विक्रम भाटी ने जानकारी दी कि 2023 में सरकार को एक प्रस्ताव भेजा गया था। जिसमें कर्मचारीयो की समस्या वह मागों का जिक्र था। लेकिन दो साल बीत चुके हैं जिस के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हुई है।

अब क्या होगा?

यदि सरकार ने जल्द कोई सुनवाई ओर निर्णय नहीं लिया तो आंदोलन खत्म नहीं होगा। जिस से न्यायिक कार्यवाही में बहुत ज्यादा असर पड़ेगा।