सरदारशहर अस्पताल में लुट का अड्डा बना चुके डॉक्टर, जांच के नाम पर खुलेआम लुट! परेशान लोगों ने CM के नाम ज्ञापन सौंपा

सरदारशहर न्यूज

सरदारशहर, भारत खबर। सरदारशहर राजकीय उपजिला अस्पताल एक बार फिर सवालों के घेरे में है। मुद्दा है आमजनों के कथित लुट का। गुरुवार शाम 4 बजे सर्वसमाज के लोगों ने अस्पताल में चल रहे ( लपको गिरोह ) की शिकायत करते हुए मुख्य अधिकारी को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। लोगों का कहना की यहां मरीजों को निजी लेब और मेडिकल स्टोर्स के साथ मिलीभगत का शिकार होना पड़ रहा है। जो कि न सिर्फ गैरकानूनी है बल्कि मरीजों के सरासर अन्याय भी है।

सर्वसमाज के लोगों ने ज्ञापन में कहा है कि अस्पताल में कार्यकृत डॉक्टर संदीप बिजारणियां निजी लैब वाले से मिलीभगत कर मरीजों पर दबाव बनाते हैं कि उन्हीं लेब से जांच कराए जो खुद बताते है। मामला का सबसे बड़ा उदाहरण सामने आया मेहरासर छना निवासी किसन सिंह भाटी का, जो अपनी माता को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आया था।

अस्पताल में डॉक्टर नहीं होने के कारण, किसन सिंह भाटी ने अपनी माता को सरकारी क्वार्टर पर मौजूद डॉक्टर संदीप बिजारणियां से अपनी माता की जांच करवाई। डॉक्टर ने जांच की पर्ची बनाकर बाहर खड़े लड़कों को बुलाया, जो कथित तौर पर उन्हें ही का था। जिस ने किशन सिंह भाटी को बोला जांच एनडी लेब से करवा लो। लेकिन किसन सिंह ने अपनी मर्जी से दूसरी लेब से जांच कराई तो डॉक्टर संदीप बिजारणियां ने जांच को देखने से मना कर दिया। बोला मैने जिस लेब का बोला है उसी से जांच दुबारा करवाकर लाओ।

बात यही नहीं रूकी – दोबारा पैसे खर्च के जांच करवानी पड़ी तब जाकर डॉक्टर ने जांच देखी और अपने क्वार्टर पर मरीज को इंजेक्शन और गुलकोज चढ़ा दिया। इसके बदले 1000 रूपये वसूल लिए। दूसरी पर्ची पर दवाई लिखी तो भी सेम ही कहानी डॉक्टर अपने आदमी को बोलता है, दवाई किस मेडिकल से लानी है। लेकिन किसन सिंह ने पर्ची लेकर अपनी पसंद के मेडिकल से दवाई ली।

साथ ज्ञापन में बताया गया है कि निजी लेब में जिस जांच के 600 रूपये लगते है। वही निजी लेब वाले 1500 रूपये वसूल रहे है। मरीजों के बदसलूकी की जा रही है।

ज्ञापन देते समय मौजूद रहे – सरपंच किसन मेघवाल, पूर्व पार्षद मुख्तार, अनुराधा सिद्ध, श्याम सिंह भाटी, किसन सिंह भाटी, ओमप्रकाश, भागू सिंह, लोकेश शर्मा जैसे कई अन्य लोग शामिल रहे। लोगों ने चेतावनी दी है अगर इस पर कार्रवाई नहीं होती है। जल्दी से तो सर्वसमाज जल्द ही बड़ा आंदोलन करेगा।