सरदारशहर: महामंत्री गुरु धानका ने नगरपरिषद सभापति को जनहित समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन!

Guru Dhanka handing over memorandum to Chairman Rajkaran Chaudhary regarding public issues in Sardarshahar

भारत खबर, सरदारशहर। सरदारशहर भारतीय जनता युवा मोर्चा के महामंत्री गुरु धानका ने वार्ड 18 और 19 की कई प्रकार की समस्याओं को लेकर सभापति राजकरण चौधरी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंप कर महामंत्री गुरु धानका ने तुरंत सभी कार्यों को करवाने की मांग की है। ज्ञापन को स्वीकार करते हुए, सभापति राजकरण चौधरी ने सभी कार्यों को जल्दी से करवाने का भरोसा दिलाया।

सभापति राजकरण चौधरी ने कहा कि मैं शहर के विकाश और समस्याओं के समाधान के लिए सदैव तत्पर हुं, काम किया है ओर आगे भी करेगे। हर एक व्यक्ति का समाधान करने की कोशिश करूंगा। महामंत्री गुरु धानका का ज्ञापन स्वीकार कर कहा जल्द ही सभी समस्याओं का समाधान हो जाएगा।

यह भी पढ़ें : सरदारशहर के वार्ड नम्बर 19 में सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण