संजू बाबा का खौफनाक भूतिया लुक वायरल! ‘द राजा साब’ से संजय दत्त की पहली झलक देख फैन्स बोले- ओएमजी!

Sanjay Dutt ghost poster Raja Saab first look

बॉलीवुड के ‘संजू बाबा’ यानी संजय दत्त एक बार फिर पर्दे पर तहलका मचाने को तैयार हैं! इस बार वो सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं, साउथ की फिल्मों में भी धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं। उनकी अपकमिंग फिल्म ‘द राजा साब’ 5 दिसंबर को रिलीज हो रही है और इससे उनका पहला लुक पोस्टर सामने आ चुका है – जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

यह फिल्म एक हॉरर-कॉमेडी है, जिसमें संजय दत्त का लुक देखने के बाद फैन्स दंग रह गए हैं। फिल्म में वह प्रभास के दादा का किरदार निभा रहे हैं, जिनकी मौत हो चुकी है और अब वह भूत बनकर लौटते हैं। संजय ने खुद इस पोस्टर को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा कि वो इस किरदार को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं।

प्रभास का रोमांटिक अंदाज़, निधि की मोहब्बत और संजय का डर!

‘द राजा साब’ में प्रभास एक देसी, मस्तमौला और रोमांटिक लड़के के रोल में नजर आएंगे, जो अपने प्यार के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार है। फिल्म की कहानी एक गांव की पृष्ठभूमि पर आधारित है, जिसमें डर और हंसी का तगड़ा तड़का देखने को मिलेगा।

फिल्म में निधि अग्रवाल प्रभास की गर्लफ्रेंड के किरदार में हैं। वहीं मालविका मोहनन और योगी बाबू भी खास रोल में नजर आएंगे।

‘धुरंधर’ में भी आएंगे नजर!

‘द राजा साब’ के अलावा संजय दत्त जल्द ही एक और फिल्म ‘धुरंधर’ में भी धमाल मचाते नजर आएंगे। यानी आने वाले महीनों में संजू बाबा का तगड़ा बैक-टू-बैक कमबैक देखने को मिलेगा।