साजनसर गांव से सवाई बड़ी तक रास्ता बंद! अतिक्रमण से टूटा गांववालों का सब्र

Sajansar villagers submit memorandum against road encroachment to Tehsildar"

भारत खबर । साजनसर । 30 जुलाई 2025

साजनसर गांव से सवाई छोटी और सवाई बड़ी तक जाने वाला 24 फीट चौड़ा डामर रास्ता था, लेकिन अब नहीं है। खेतों के बीच से निकलने वाले इस रास्ते पर कुछ लोगों ने अतिक्रमण कर लिया है। जिससे ग्रामीणों को रोजमर्रा का आना जाना मुश्किल हो रहा है।

कभी इस रास्ते से बड़े वाहन आराम से निकल जाते थे, लेकिन अब हालत खराब है। इस समस्या को लेकर ग्रामीणों ने तहसीलदार के नाम ज्ञापन सौंपते हुए जल्द से करवाई की मांग की है।

ग्रामीणों ने बताया कि साजनसर से सवाई बड़ी तक बना यह मुख्य मार्ग करीब 24 फीट चौड़ा है और डामर से बना हुआ है। लेकिन बीच में आने वाले कुछ खेत के मालिकों ने डामर से बनी रोड को अपने खेत में ही शामिल कर लिया है। जिस की वजह से रास्ते में आने और जाने में दिक्कत हो रही है।

ज्ञापन देने पहुंचे ग्रामीणों में संतलाल, प्रकाश भोजक, विक्रम पुरोहित, हरिकिशन भोजक, हनुमान जोशी, शिवा जोशी, महेश भोजक, राधेश्याम माली, अभय प्रजापत सहित कई लोग शामिल रहे। सभी ने कहा है ज्ञापन देते हुए की रास्ते को फिर से पूर्व रूप से बहाल किया जाए और अतिक्रमण हटाकर डामर रोड को खुला किया जाए।

यह भी पढ़ें : खेतों में बिजली टावरों का निर्माण रोको ! किसानों ने उठाई मुआवजे की मांग, SDM को सौंपा ज्ञापन