राजस्थान में 6500 सरकारी टीचर की भर्ती शुरू – 40 साल तक के युवाओं को बड़ा मौका, फॉर्म भरना शुरू 19 अगस्त से!

राजस्थान में निकली 6500 सीनियर टीचर की भर्ती, 40 साल तक के युवा कर सकते हैं आवेदन। फॉर्म भरना शुरू होगा 19 अगस्त से, जानिए पूरी प्रोसेस आसान भाषा में – योग्यता, फीस, उम्र और सिलेक्शन सब कुछ जानकारी!
RPSC Senior Teacher Vacancy 2025 Notification, 6500 Posts, Online Form, Last Date, Eligibility, Rajasthan Government Job News

भर्ती की सबसे बड़ी खबर – 6500 पद खाली!

अगर आप राजस्थान में सरकारी टीचर बनने का सपना देख रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। RPSC (राजस्थान लोक सेवा आयोग) ने सीनियर टीचर के 6500 पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी है। आवेदन की शुरुआत 19 अगस्त 2025 से होगी और आखिरी मौका मिलेगा 17 सितंबर 2025 तक। यानी आपके पास पूरे 30 दिन का वक्त है अपना फॉर्म भरने का।

इस भर्ती में आप RPSC की ऑफिशियल वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

योग्यता, उम्र और फीस – ये बातें ध्यान में रखें

इस भर्ती के लिए आपकी उम्र 18 से 40 साल के बीच होनी चाहिए। अगर आप SC, ST या किसी आरक्षित वर्ग से आते हैं, तो सरकारी नियमों के अनुसार आपको उम्र में छूट भी मिल सकती है।

जहां तक फीस की बात है, सामान्य और OBC वर्ग के लिए 600 रुपए और SC/ST/EWS/दिव्यांग वर्ग के लिए 400 रुपए तय किए गए हैं।

अब बात करते हैं पढ़ाई की – अगर आप हिंदी, अंग्रेज़ी, गणित, संस्कृत, उर्दू, पंजाबी, सिंधी या गुजराती जैसे विषयों से ग्रेजुएट हैं और आपके पास सरकार या NCTE से मान्यता प्राप्त शिक्षण डिग्री या डिप्लोमा है, तो आप अप्लाई कर सकते हैं।

अगर आपने साइंस पढ़ा है, तो आपके पास फिजिक्स, केमिस्ट्री, जूलॉजी, बॉटनी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी या बायोकेमिस्ट्री जैसे कम से कम दो विषय होने चाहिए।

सोशल साइंस के लिए जरूरी है कि आपने इतिहास, भूगोल, पॉलिटिकल साइंस, समाजशास्त्र, लोक प्रशासन या दर्शनशास्त्र में ग्रेजुएशन किया हो और साथ ही आपके पास शिक्षण की डिग्री या डिप्लोमा भी होना चाहिए।

सिलेक्शन प्रोसेस क्या होगा? जानिए पूरा तरीका

RPSC की इस भर्ती में सिलेक्शन एकदम क्लियर है – पहले प्री परीक्षा, उसके बाद मुख्य परीक्षा (मेंस) और फिर इंटरव्यू। यानी तीन स्टेप्स में आपकी काबिलियत को परखा जाएगा।

अगर आप मेहनत करते हैं और तैयारी सही तरीके से करते हैं, तो सरकारी शिक्षक बनने का ये सपना सच हो सकता है।

RPSC की वेबसाइट: rpsc.rajasthan.gov.in