रतनगढ़ की नाबालिक को फुसलाकर भगा ले गया युवक, दुष्कर्म के आरोप में चुरु कोर्ट से सीधा पहुंचा जेल!

रतनगढ़ न्यूज

भारत खबर, रतनगढ़। रतनगढ़ से एक चौंकाने वाला मामला सामने आ रहा है। जहां एक नाबालिक को बहला फुसलाकर भगाने और दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने 30 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर लिया है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, 1 जुलाई को रतनगढ़ क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी नाबालिक बेटी को कोई युवक अपनी बातों में लेकर भगा ले गया है। शिकायत के बाद पुलिस ने तुरंत मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी थी ।

थाना अधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने लड़की को सुरक्षित उसके परिजनों को सुपर्द कर दिया है। आरोपी युवक की पहचान तारानगर निवासी राजकुमार उर्फ राजू पुत्र सुरेश कुमार सांसी के रूप में हुई है। जिसकी उम्र करीब 30 वर्ष है।

शुक्रवार शाम को पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और पॉक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म की धाराओं में चुरु कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।