रतनगढ़, भारत खबर। खेत में काम करते समय एक युवक की सांप के काटने से मौत हो गई। यह हादसा सोमवार शाम को हुआ जब 28 वर्षीय कैलाश कंदोई अपने खेत में काम कर रहा था।
जानकारी के अनुसार, मृतक कैलाश कंदोई पुत्र मिर्ज़ामल कंदोई, वार्ड 28 रतनगढ़ का रहने वाला था। सोमवार शाम को गांव लद्दासर की रोही में अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान झाड़ियों से निकले एक जहरीले सांप ने उसे डस लिया।
कैलाश कंदोई को पहले रतनगढ़ के राजकीय अस्पताल लाया गया था। लेकिन मामला गंभीर होने के कारण बेहोश की हालत में उसे सीकर रेफर कर दिया गया था। लेकिन सीकर में सोमवार रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
मंलगवार को कैलाश के चाचा के बेटे अरविंद कंदोई ने रतनगढ़ पुलिस को घटना की रिर्पोट दी। यह जानकारी हेड कांस्टेबल भंवरलाल ने मंगलवार शाम 5 बजे दी है। साथ ही हेड कांस्टेबल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम करवा के परिजनों को सौंफ दिया गया है।
यह भी पढ़ें : कमरे में मिली युवक की लाश, पड़िहारा में रहस्यमयी मौत से दहला गांव!