भारत खबर, रतनगढ़। रतनगढ़ तहसील के गांव लोहा से एक बड़ी घटना सामने आ रही है। यहां एक 21 वर्षीय विवाहिता ने फांसी लगा कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। बताया जा रहा है कि घटना के समय महिला का पति दवा लेने बाहर गया हुआ था। वही पीछे से विवाहिता ने घर के एक कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को नीचे उतार कर रतनगढ़ के जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। मंगलवार को मृतका के भाई की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंफ दिया।
इस बारे में ASI सुरेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के भाई, नागौर निवासी 32 वर्षीय विजेश भार्गव की ओर से गई रिपोर्ट के अनुसार, उसकी बहन की शादी गांव लोहा निवासी लक्ष्मण भार्गव से हुई थीं। सोमवार रात को विवाहिता ने घर में बने एक कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है कि आत्महत्या के पीछे कारण क्या हो सकता है।
यह भी पढ़ें : स्मार्ट मीटर पर फूटा सरदारशहर वालों का गुस्सा! राजेंद्र राजपुरोहित की अगुवाई में विशाल मसाल जुलूस, प्रशासन के खिलाफ