राजकुमार राव की फिल्म मालिक का ट्रेलर रिलीज – एक्शन देख उड़ जाएंगे होश!

राजकुमार राव की फिल्म मालिक का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस बार वो गैंगस्टर बन कर एक्शन करेंगे। जानिए फिल्म की कहानी ओर स्टारकास्ट से लेकर अब तक का राजकुमार राव का दमदार रोल।
राजकुमार राव की फिल्म मालिक

राजकुमार राव की फिल्म मालिक का ट्रेलर रिलीज होते ही मचा धमाल

राजकुमार राव की आने वाली फिल्म मालिक के कारण लगातार सुर्खियों में बने हुए है। फिल्म रिलीज होते लगातार दर्शकों के बीच में सुर्खियों में बनी हुई हैं। पहली बार राजकुमार राव की फिल्म मालिक में उने गैंगस्टर के किरदार में दिखाया जाएगा। इस फिल्म का ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है, इसमें राजकुमार राव सिर्फ खून खराबे तक सीमित रहने वाले गैंगस्टर नहीं बनेंगे। राजनीति की गलियों में भी अपना सिक्का जमाने की कोशिश करेंगे।

ट्रेलर की शुरुआत डायलॉक्स और एक्शन के साथ

राजकुमार राव की मालिक फिल्म के ट्रेलर की शुरुआत होती हैं, पुलिस के घेरे में बंदूक तान के खड़े सीन से, बैकग्राउंड से आवाज आती हैं।

“एक मजबूर बाप की औलाद हो तुम, जो नहीं हो वो बनने का ट्राई न करो।” इसके बाद एंट्री होती हैं, राजकुमार राव की कंधे पर बंदूक, आंखों में जनून और चेहरे पर गुस्सा। इस सीन को देखकर ऐसा लगता है, पुलिस वाले के साथ कुछ तो होने वाला है।

फिल्म की कहानी गैंगस्टर से विधायक बनने तक

राजकुमार राव की फिल्म मालिक की कहानी कुछ ऐसी होगी। जिस में एक आम आदमी अपने हालातों से मजबूर होकर जुर्म की दुनिया में कदम रखता है। जुर्म की दुनिया में इतना बड़ा नाम बनाता है, फिर वहां से निकलकर सता की गलियों में रास्ता बनाने की कोशिश करता है। ट्रेलर देख कर थोड़ी थोड़ी कहानी का पता चलता है। बाकी पूरी कहानी क्या होती है, और फिल्म की कहानी में क्या क्या मोड़ आते है, वो तो देखने के बाद ही पता चलेगा।

मालिक की स्टारकास्ट जो दर्शकों को निराश नहीं करेगी

मालिक फिल्म की स्टारकास्ट की बात करे तो, मेकर्स ने बहुत समय लेकर फिल्म की कहानी के अनुसार स्टार्टकास्ट को चुना है। जिसे में मैन रोल में राजकुमार राव होगे। उनकी पत्नी के किरदार में मानुषी छिल्लर अपनी अदा दिखाएगी। सौरभ शुक्ला, स्वानंद किरकिरे और अंशुमान पुष्कर को आप अहम किरदारों में देखेंगे।

डायरेक्शन और रिलीज डेट

राजकुमार राव की फिल्म मालिक को पुल्कित ने डायरेक्ट किया है, जो इस से पहले भी रॉ-रियल कहानियों को पर्दे पर बेहतरीन तरीके से उतार चुके हैं। ओर उनकी फिल्म दर्शकों को खींचने में भी कामयाब हुई है।

फिल्म की रिलीज की बात करे तो, मेकर्स ने मालिक’ को 11 जुलाई 2025 को सिनेमाघरों उतारने का फैसला लिया है।

यह भी पढ़ें : द राजा साहब: प्रभास की फिल्म का टाइटल क्यों है रॉयल? उनके असली जिंदकी से कनेक्शन!