तारानगर में सरकारी स्कूल में गंभीर आरोप, शिक्षक पर छात्रा से अनुचित व्यवहार का मामला दर्ज

School incident in Taranagar, FIR against teacher after girl's complaint – July 2025 update

भारत खबर – तारानगर क्षेत्र के एक सरकारी स्कूल से एक बेहद चिंताजनक मामला सामने आया है, जहां एक शिक्षक के खिलाफ 9 वर्षीय छात्रा से अनुचित व्यवहार और असंगत गतिविधियों को लेकर भालेरी थाने में प्राथमिकी दर्ज करवाई गई है।

पीड़ित छात्रा के पिता ने शिकायत में बताया कि उनकी बेटी ने घर आकर बताया कि स्कूल में कार्यरत एक शिक्षक द्वारा अनुचित गतिविधियों में लिप्त होने की जानकारी दी। बच्ची के अनुसार, शिक्षक उन्हें पढ़ाई के बहाने अकेले ले जाकर असहज महसूस कराते थे और अनुचित बाते करते थे। परिजनों ने बताया कि जब उन्होंने शिक्षक से इस बारे में बात करनी चाही, तो पहले बच्ची की मां को कथित तौर पर अपशब्द कहे गए। अगले दिन भाई जब स्कूल छोड़ने की प्रक्रिया ( टीसी) के लिए पहुंचा, तो वहां भी अनुचित व्यवहार की पुनरावृत्ति हुई।

इस विषय में जब शिक्षा विभाग से संपर्क किया तो प्राथमिक शिक्षा अधिकारी (DEO प्रा.) ओमप्रकाश प्रजापत ने बताया कि उन्हें अब तक कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है, लेकिन शिक्षक पर पूर्व में एक शिकायत आई थी, जिसकी जांच सीबीईओ चूरू द्वारा करवाई जा रही है। उस जांच की रिपोर्ट अभी प्राप्त नहीं हुई है।