प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2025: सिर्फ 2% प्रियियम में मिलेगी लाखों सुरक्षा, 31 जुलाई से पहले करे आवेदन!

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2025 के तहत धान, बाजरा, मक्का, कपास और मुंग की फसलों पर किसानों को बीमा सुरक्षा सिर्फ 2% प्रियियम पर। जाने पूरी जानकारी
प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2025

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2025 किसानों के लिए राहत की एक बड़ी पहल हरियाणा सरकार सामने आई है। इस योजना का उद्देश्य किसानों को प्राकृतिक आपदाओं जैसे मौसमी बारिश, ओला और जलभराव से होने वाले नुकसान को आर्थिक सहायता प्रधान करेगी

हरियाणा राज्य सरकार द्वारा खरीफ सीजन 2025 के लिए इस योजना को लागू किया गया है। जिसमें धान, बाजरा, कपास, मक्का और मुंग फसलों को शामिल किया गया है।

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2025 प्रियियम और बीमा राशि ( ₹/ हेक्टेयर )

क्र.फसलबीमित राशि (₹)किसान द्वारा देय प्रीमियम (₹)
1.धान1,06,2492,124.98
2.कपास1,08,7015,435.05
3.बाजरा51,2181,024.36
4.मक्का54,4871,089.74
5.मूंग*47,675953.50

मूंग का बीमा केवल सिरसा, रेवाड़ी, हिसार, महेंद्रगढ़, भिवानी, चरखी दादरी और फतेहाबाद जिलों में मिलेगा।

कवरेज बीमा और क्लेम प्रक्रिया

इस बीमा में किसानों के लिए कुछ शर्त जरूर रखी गई है, जिन के आधार पर आर्थिक सहायता मिलेगी।

धान फसल में जलभराव को छोड़कर, किसी भी प्राकृतिक आपदा से खड़ी फसल में नुकसान होने पर खेत स्तर पर क्लेम दिया जाएगा।

अगर किसान की फसल कटाई के 14 दिनों के भीतर खेत में रखी फसल को नुकसान होता हैं। तो उसका भी बीमा क्लेम किसान को मिलेगा।

यदि किसी गांव की औसत उपज से कम पैदावार होती हैं। तो उस गांव के सभी किसान जिन्हें बीमा ले रखी है। उन को क्लेम मिलेगा।


यह भी पढ़ें : Shree Dungargarh News: बेनीसर रेलवे ट्रैक के पास मिला युवक का शव, ट्रेन से गिरने की आशंका


अंतिम तारीख और हेडलाइन नम्बर

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2025 की बीमा करवाने के लिए अंतिम तिथि 31 जुलाई 2025 है। इसके बाद आवेदन बन्द हो जायेगे। इसलिए 31 जुलाई से पहले करे।

इस बीमा के बारे में या लाभ के बारे ज्यादा जानकारी चाहिए। तो आप सरकार द्वारा जारी हेल्फलाइन नंबर 14447 पर कॉल कर सकते है।

ऑफिशल वेबसाइट : www.agriharyana.gov.in

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का सन्देश

प्राकृतिक आपदाओं से परिश्रमी किसानों को सुरक्षा देने के लिए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना 2025 सरकार की किसानों के लिए एक अच्छी पहल है। इस योजना ने कवरेज बढ़ाया है। किसानों के लिए जोखिम कम किया गया है। करोड़ों किसान जिनकी फसल खराब हो जाती हैं, वो सब इस योजना से लाभान्वित होगे।

यह भी पढ़ें : धान की सीधी बिजाई योजना: हरियाणा सरकार दे रही किसानों को प्रति एकड़ ₹4500 और मशीनों पर सब्सिडी जानिए पूरी जानकारी!