Paytm Total Balance फीचर: सभी बैंक अकाउंट का बेलेंस देखे एक साथ।
डिजिटल दुनिया ने वैसे ही लोगों को जिंदगी को थोड़ा सरल बना दिया है। अब डिजिटल पेमेंट में एक और क्रांतिकारी कदम उठा है। Paytm जो डिजिटल लेन देन के लिए मसूहर है, Paytm ने अपने प्लेटफार्म पर ( Total Balance Check ) फीचर लॉन्च किया है। जिसे बहुत से लोगों की एक आम दिक्कत खत्म हो जाएगी। खासकर उन लोगों के लिए फायदेमंद हैं, जिनके बैंक अकाउंट एक से ज्यादा है, सारे अकाउंट Paytm से लिंक हैं। तो अब बैलेंस चेक करने के लिए सारे अकाउंट नहीं बल्कि सब का एक जगह ही देख सकेंगे।
पहले जितने अकाउंट थे, सब का बेलेंस अलग- अलग चेक करना पड़ता था। लेकिन इस फीचर के साथ अब सभी खातों का टोटल बैलेंस एक ही स्क्रीन पर, एक ही क्लिक में देखा पाएंगे।
यह नया फीचर क्या करता है?
Paytm Total Balance फीचर की मदद से आप:
- अपने सभी UPI लिंक बैंक अकाउंट का पूरा बैलेंस एक साथ दे पाएंगे।
- इस के साथ पहले की तरह अगर आप चाहे, तो सारे अकाउंट का बेलेंस अलग-अलग भी देख सकते हैं।
- यह सुविधा भी UPI पिन वेरीफिकेशन के बाद ही दिख पाएगी। जिसे आप के अकाउंट की सुरक्षा भी बनी रहेगी, साथ ही हर कोई देख भी नहीं पाएगा।
Paytm Total Balance में सुरक्षा का पूरा ध्यान
Paytm हमेशा जो भी फीचर लॉन्च करता है, उसमें अपने यूजर की प्राइवेसी सुरक्षा पहले देखता है। तो paytm ने Total Balance फीचर को भी ऐसे ही डिजाइन किया है। जिस में अपने यूजर की प्राइवेसी सुरक्षा को पहले रखा है। हर बार जब आप अपना बैलेंस चेक करोगे, आपको UPI पिन डालना होगा। यह डबल लेयर कवच सिस्टम सुरक्षा की गारंटी देता है।
कैसे करे इसका उपयोग?
पेटीएम अपने हर नए फीचर का इस्तेमाल करने की सुविधा को आसान बना देता है। इस फीचर को इस्तेमाल करना बहुत आसान है नीचे के स्टेप को फॉलो करें:
- Paytm ऐप ओपन करें
- नीचे दिए गए मेन्यू में जाए और ( Balance & History ) सेक्शन पर क्लिक करें
- अगर अभी तक आपका बैंक अकाउंट लिंक नहीं है तो सबसे पहले अपने बैंक अकाउंट को लिंक करें।
- इसके बाद यूपीआई पिन डाले और टोटल बैलेंस ऑप्शन पर टेप करें।
- अब स्क्रीन पर आपके सभी अकाउंट का कुल बैलेंस एक साथ दिखाई देगा।
Paytm Total Balance फीचर के साथ प्राइवेसी के और भी दमदार फीचर
Paytm केवल बैलेंस दिखाने तक सीमित नहीं है या यूपीआई से पैसे करने तक नहीं है। पेटीएम अपनी यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर कहीं जरूरी फीचर शामिल किए हैं। जो कुछ इस प्रकार है:
ट्रांजैक्शन छिपाए – हमारे फोन के कुछ ऐसे ट्रांजैक्शन भी होती है जो हम दूसरों को नहीं दिखा सकते है। अब आप अपनी कुछ खास ट्रांजैक्शन को पेटीएम ऐप में छुपा सकते हैं जैसे आपकी पर्सनल एक्टिविटी निजी बनी रहती है।
UPI ID कस्टमाइज् करें- अब आप अपनी यूपीआई आईडी को अपनी पसंद के नाम से बना सकते हैं, जैसे Yourname@paytm ।
मोबाइल नंबर छिपाए- ऐसे में पेटीएम का अब ऐसा फीचर आ गया जहां, आप अपने मोबाइल नंबर हाइड कर सकते हो। और जिसे आप पैसे भेज रहे हो उसको सिर्फ आपकी यूपीआई आईडी दिखेगी।
UPI statement डाउनलोड करें- Paytm से अब आप अपने लेन देन की पूरी डिटेल को Excel या PDF में डाउनलोड कर सकते हैं।
Paytm Total Balance फीचर एक बेहद जरूरी और उपयोगी फीचर है जो आपकी सभी बैंक अकाउंट के खातों को एक साथ जोड़कर एक क्लिक में मैनेज करने की सुविधा देता है। यह सुविधा नहीं केवल समय बचाती है, बल्कि आपको अपने वित्तीय जीवन पर ज्यादा कंट्रोल भी देती है।
यह भी पढ़ें : सिर्फ ₹871 में फ्री Netflix और 5G डेटा! Vi Max Family Plan ने मचाई तबाही– Airtel-Jio की छुट्टी तय?