कमरे में मिली युवक की लाश, पड़िहारा में रहस्यमयी मौत से दहला गांव!

Text Image of Padhihara village house where young man Pappu Ram committed suicide in Ratangarh, Churu district on 29 July 2025

रतनगढ़, भारत खबर। रतनगढ़ तहसील के गांव में मंगलवार को एक घटना सामने आई, जहां गांव के एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान पप्पू राम पुत्र केसा राम निवाशी पड़िहारा के रूप में हुई है। युवक ने अपने घर में फंदा लगाकर जीवनलीला को समाप्त कर लिया।

पारीजनों के अनुसार, पप्पू राम सामान्य रूप से अपने काम में लगा हुआ था। लेकिन दोपहर को वह अपने कमरे में चला गया ओर काफी समय तक बाहर नहीं निकला। जब परिवार ने दरवाजा खोला तो वह फंदे से लटका हुआ मिला।

घटना की जानकारी मिलते ही रतनगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर रतनगढ़ के सरकारी अस्पताल की मोचरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आत्महत्या के कारण की जांच में जुट गई है।