IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025: IT से लेकर एग्रीकल्चर पर 310 पद पर भर्ती, जल्द करे आवेदन!

IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025

IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 के तहत IT ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, लॉ ऑफिसर जैसे 310 पद भर्ती आवेदन शुरू हो गए। जाने आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा और चयन प्रकिया की पूरी जानकारी।

IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025: 310 पदों पर मिल रहा मौका, जानिए

अगर आप को बैंकिंग में करियर बनना है। तो आप के लिए शानदार मौका है। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनल सेलेक्शन (IBPS) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 का आयोजन किया है। इस भर्ती के जरिए IT ऑफिसर, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर, HR यानी पर्सनल ऑफिसर जैसे 310 पदों पर भर्ती होगी।

जो भी इन भर्ती के इच्छुक युवाआ 21 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया, योग्यता, आयु सीमा ओर चयन प्रकिया कैसी सब की जानकारी नीचे दी हुई है।

इस भर्ती के लिए कितने पढ़ें लिखे होने चाहिए

इस में पदों के अनुसार, विभिन्न शैक्षणिक योग्यता तय की गई है। मुख्य रूप से उम्मीदवारों के पास निम्नलिखित में से कोई डिग्री होनी आवश्यक है: ( इंजीनियरिंग टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, इलेक्ट्रॉनिक/टेलीकम्युनिकेशन, एग्रीकल्चर, लॉ, हिंदी, ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट) आदि में से स्नातक या परास्नातक डिग्री आप के पास होनी चाहिए।

IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 महत्वपूर्ण तारीख

इस भर्ती में सब तारीख तय कर दी गई हैं। लास्ट डेट से लेकर पेपर तक की:

  1. ऑनलाइन आवेदन: अभी चालू है।
  2. लास्ट तारीख: 21 जुलाई 2025
  3. प्रीलिम्स पेपर: संभावित अगस्त 2025
  4. मुख्य पेपर: अक्टूबर 2025
  5. इंटरव्यू : नवंबर या दिसंबर 2025

इस भर्ती के लिए तारीख कुछ इस प्रकार हो सकती है।

आयु सीमा और आवेदन शुल्क

IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 में न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 30 वर्ष ही रखी गई हैं। लेकिन आरक्षण के तहत छूट दी गई हैं: जिसमें SC/ST, 5 वर्ष, OBC, 3 वर्ष ओर जो दिव्यांग उनके लिए 10 वर्ष तक छूट दी गई है।

वही इस भर्ती में आवेदन शुक्ल बात करे, तो ST और SC के लिए सिर्फ ₹175 ही रखा गया है। बाकी अन्य सभी वर्ग में ₹850 रखा गया है।

पद कौन-कौन से रखे गए हैं

इसमें कुल 310 पद हैं, जो कुछ इस प्रकार रखे गए हैं।

पद का नामअनुमानित पद संख्या
IT ऑफिसर60
एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर70
राजभाषा अधिकारी30
लॉ ऑफिसर40
HR/पर्सनल ऑफिसर50
मार्केटिंग ऑफिसर60

Note : यह पदों की संख्या आधारिक सूचना के आधार पर बदल भी जा सकती है।

IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 में आवेदन कैसे करे?

इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आधारिक वेबसाइट से करना, आधारिक वेबसाइट पर जाएं :

होमपेज पर CRP SPL XIV लिंक पर क्लिक करें

Apply Online पर क्लिक करें।

सभी जरूरी डिटेल भरे और डॉक्यूमेंट अपलोड करें

आवेदन शुल्क का भुगतान करें।

फॉर्म सबमिट कर दें और उसका प्रिंट आउट अपने पास रख ले।

आधिकारिक वेबसाइट ( https://ibps.in )

प्रीलिम्स पेपर पैटर्न कैसे होगा

IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 में 120 मिनट का समय और 150 अंक का पेपर तय किया गया है, वो कुछ इस प्रकार:

विषयप्रश्नअंकसमय
इंग्लिश लैंग्वेज502540 मिनट
रीजनिंग एबिलिटी505040 मिनट
क्वांटिटेटिव / जनरल अवेयरनेस505040 मिनट
कुल150125120 मिनट

स्पेशल ऑफिसर भर्ती उन उम्मीदवारों के लिए सुनहर मौका है जो बेकिंग क्षेत्र में प्रोफेशनल रोल निभाना चाहते है। अगर आप की पढ़ाई IBPS स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती 2025 से रिलेटेड पढ़ाई से है। तो समय रहते जरूर आवेदन करे और अपने सारे दस्तावेज तैयार रखे। यह आप के करियर को एक नई पहचान दिला सकता है। इसलिए लास्ट डेट से पहले जरूर आवेदन करे।

यह भी पढ़ें : अग्निवीर वायु म्यूजिशियन भर्ती 2025: 10वीं पास के लिए सुनहरा अवसर, लेकिन शादीशुदा नहीं कर सकते हैं आवेदन!

SSC CGL भर्ती 2025: 14,582 पदों पर सुनहरा मौका, जानें आवेदन की पूरी प्रक्रिया और योग्यता