रतनगढ़, भारत खबर। रतनगढ़ तहसील के गांव भानुदा में हुए। 9 जुलाई को क्रैश हुए फाइटर जेट हादसे में शहीद हुए लेफ्टिनेंट ऋषिराज को श्रद्धांजलि देने उनके परिजन रविवार को मौके पर पहुंचे। गांव खिवानी (तहसील समेरपुर, जिला पाली) से आय शहीद के परिजनों ने नम आंखों से श्रद्धांजलि दी।
घटना स्थल पर पहुंचे परिजनों में शहीद के पिता जसवंत सिंह, माता भंवर कंवर, छोटा भाई युवराज सिंह, चचेरी बहन मिलन, मामा मनोहर सिंह राठौड़ और मामी सुमन कंवर सहित अन्य परिजनों ने फाइटर जेट के मलबे के आसपास गंगाजल और पुष्प अर्पित किए। सभी ने मिलकर ऋषिराज को श्रद्धांजलि दी।
पारीजनों ने वहां की मिटी को भी श्रद्धापूर्वक एक पात्र में इकट्ठा कर अपने साथ ले गए। ताकि इस धरती की पवित्रता और बेटे की वीरता को घर पर भी महसूस कर सके। मौके पर सरपंच गुलाराम मेघवाल सहित अन्य ग्रामीण भी मौजूद रहे।