Churu Crime News: अवैध पिस्टल के साथ युवक गिरफ्तार, इलाके में सनसनी – पुलिस रिमांड में खोलेगा राज?

Churu police arrests youth with illegal weapon near bypass road

चुरु, भारत खबर। चुरु जिले में मंगलवार को एक अवैध हथियार का। मामला सामने आया।जब पुलिस ने गाजसर बायपास रोड से एक युवक को देसी पिस्टल, मैगजीन और जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के मुताबिक आरोपी युवक इलाके में अवैध हथियार लेकर घूम रहा था, जिसकी भनक पुलिस को एक गुप्त सूचना के ज़रिए मिली।

सदर थाना पुलिस ने तुरंत हरकत में आते हुए मौके पर घेराबंदी कर आरोपी को धर दबोचा। गिरफ्तार युवक की पहचान चुरु शहर के वार्ड 54 निवासी 25 वर्षीय अमित सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने मौके से एक देसी पिस्टल, एक मैगजीन और तीन जिंदा कारतूस जब्त किए हैं

सदर थाना अधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई मंगलवार शाम करीब 5 बजे की गई। मुखबिर से मिली पक्की जानकारी के आधार पर पुलिस टीम ने रणनीति बनाकर इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया और युवक को रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

पूरे ऑपरेशन में हेड कांस्टेबल राकेश कुमार, कांस्टेबल नवीन, सरजीत और धर्मेंद्र की अहम भूमिका रही। टीम ने बिना देरी किए युवक को हिरासत में लिया और पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे एक दिन की पुलिस रिमांड पर भेजा गया है।

अब पुलिस की कोशिश है कि अमित सिंह से पूछताछ के जरिए यह पता लगाया जाए कि उसने यह हथियार कहां से खरीदा और उसका मकसद क्या था। क्या वह किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने वाला था या फिर किसी गैंग से जुड़ा हुआ है – यह अभी जांच का विषय है।