चुरु, राजस्थान – अंगदान को लेकर पूरे देश में चल रहे ‘जीवन संजीवनी अभियान’ में चुरु ने ऐसा कमाल कर दिखाया है जो अब तक कोई और जिला नहीं कर सका। भारत सरकार द्वारा संचालित इस राष्ट्रीय अभियान में चुरु जिला सिर्फ 15 दिनों में 4063 रजिस्ट्रेशन के साथ न केवल राजस्थान में बल्कि राष्ट्रीय स्तर पर भी पहले स्थान पर पहुंच गया है।
10 जुलाई तक जहां चुरु का स्थान 23वें नंबर पर था, वहीं अब यह जिला तेजी से रैंकिंग में छलांग लगाते हुए सीधा नंबर 1 बन गया है। यह सफलता यूं ही नहीं मिली, इसके पीछे है कई लोगों की मेहनत और समर्पण। इस अभूतपूर्व उपलब्धि के पीछे मुख्य भूमिका रही चुरु मेडिकल कॉलेज की टीम की, जिसका संचालन कर रहे हैं डॉ. एम एम पुखार और डॉ. दीपक चौधरी।
सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ निजी अस्पतालों ने भी इस मुहिम में पूरा सहयोग दिया। सिर्फ शहर ही नहीं, बल्कि आस-पास के गांवों में भी टीम ने लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाए। जनसभाएं, जागरूकता रैलियां और स्वास्थ्य शिविरों के जरिए अंगदान के महत्व को समझाया गया और लोगों को इसके लिए प्रेरित किया गया।
इस तरह के प्रयासों का ही नतीजा है कि चुरु अब देश भर में एक प्रेरणा बनकर उभरा है। राजस्थान में जहां कई जिलों में यह अभियान अभी धीमी रफ्तार से चल रहा है, वहीं चुरु ने पूरे राज्य को पीछे छोड़ते हुए मिसाल कायम की है।
यह भी पढ़ें : बीदासर के सरकारी स्कूल में दरिंदगी! 58 साल के टीचर पर नाबालिक छात्रा से अश्लील हरकत का आरोप, दर्ज हुआ थाने में मामला