चुरु, भारत खबर । राजस्थान के चुरु जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। राजकीय PDU मेडिकल कॉलेज परिसर में निर्माण कार्य कर रहे एक मजदूर ने बुधवार को आत्महत्या कर ली। मजदूर ने कॉलेज परिसर स्थित कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही ठेकेदार ओर अन्य मजदूर मौके पर पहुंचे और मृतक को फंदे से उतारकर तुरंत राजकीय अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लेकर गए। लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृतक घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान पश्चिम बंगाल निवासी लाल बाबू शेख के रूप हुई हैं, जो पिछले एक साल चुरु में मजदूरी कर रहा था। मिली जानकारी के अनुसार, लाल बाबू की पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। आशा नू के नाम के व्यक्ति ने बताया कि दो तीन दिन से झगड़े के चलते वह काम पर नहीं आ रहा था।
घटना की सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल एमएसएस पुखार भी अस्पताल पहुंचे और स्थिति की जानकारी ली। शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंफ दिया जाएगा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।