Churu News: खेत में मुंग की फसल में कीटनाशक छिड़काव के दौरान किसान की हालत खराब, अस्पताल में भर्ती!

चुरु न्यूज

भारत खबर , राजगढ़ (चुरु) । चुरु जिले के कांधराण से मंगलवार को बड़ी खबर आ रही है। खेत में कीटनाशक का छिड़काव कर रहे एक किसान की तबीयत अचानक बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि किसान परिवार के साथ खेत में ट्रैक्टर से मुंग की फसल में कीटनाशक का छिड़काव कर रहा था। तभी जहरीले कीटनाशक की चपेट में आने से वह बेहोश हो कर गिर गया।

घटना मंगलवार शाम की है। खेत में काम कर रहे परिवार वाले ने किसान को तुरंत राजगढ़ के अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने चुरु के लिए रेफर कर दिया।

किसान कांधराण गांव का निवाशी श्यामलाल ( 58) है। किसान के बेटे संदीप कुमार ने बताया कि उनके पिता जी उनके साथ ही खेत में छिड़काव में मदद कर रहे थे। तभी अचानक सांस में तकलीफ और चक्कर आने लगे। फिर बेहोश हो गए।

संदीप ने बताया कि पापा को बाइक से राजगढ़ के अस्पताल पहुंचाया गया था। वहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर हालत गंभीर होने के कारण चुरु भेज दिया है। चुरु राजकीय अस्पताल में किसान का इलाज जारी है।

गौरतलब है कि इन दिनों में खेतों में कीटनाशक का उपयोग तेजी से हो रहा है। लेकिन अधिक मात्रा में छिड़काव के कारण किसान भी उसकी चपेट में आ रहे हैं।

यह भी पढ़ें : सरदारशहर में इश्क का ऐसा अंजाम, प्रेमी युगल ने डिग्गी में कूदकर दी जान!