चुरु, भारत खबर । चुरु शहर की नई सड़क स्थित आईआईएफएल फाइनेस कंपनी में 47 लाख से ज्यादा धोकाधडी का मामला आया है। इस घोटाले में सिर्फ ग्राहक ही नहीं बल्कि कंपनी के अपने ही चार कर्मचारी भी शामिल है।
फाइनेंस कंपनी के चुरु शाखा प्रबंधक ने इस पूरे मामले की शिकायत चुरु कोतवाली थाना में दर्ज करवाई है।
कोतवाली थाने के ASI वीरेंद्र सिंह ने बताया कि यह धोखाधडी करीब 47 लाख 39 हजार 682 रूपये की है। जिसमें नकली सोना गिरवी रखकर दो ग्राहकों ने लोन लिया। सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब कंपनी के कर्मचारियों ने करवाया है।
सूरजगढ़, झुंझुनूं निवासी IIFL फाइनेंस के चुरु प्रबंधन है। उन्होंने बताया कि सुखदेव और सोहेल खान ने अलग अलग तारीखों में कंपनी से बड़ा लोन लिया। बदले में गिरवी रखे जेवरात जो दिखने में हार, चूड़ियां, अंगूठी और अन्य कीमती गहनों जैसे थे, असल में सब नकली थे।
इस पूरेघोटाले का खुलासा 2 जुलाई से 9 जुलाई के बीच कंपनी की नियमित जांच के दौरान हुआ था। चेकिंग के दौरान अधिकारी सचिन सांखला को शक हुआ। जब सोने की शुद्धता की जांच करवाई गई तो पता चला असल में सब नकली जेवरात है।
जब ग्राहकों से पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि इस धोखाधडी में कंपनी के चार स्टाफ भी शामिल है। इन कर्मचारी में – पूजा सोनी, आदिफ हुसैन, मुकुल चारण और आसिफ खान। फिलहाल कंपनी के चुरु शाखा प्रबंधक ने 6 जनों पर मामला दर्ज करवाया है। पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है।