चुरु में कलेक्टर खुद सुनेंगे आपकी परेशानी! चुरु में कल लगेगा जिला स्तरीय समाधान शिवर

चुरु न्यूज

भारत खबर न्यूज, चुरु। चुरु जिले के लोगों के लिए एक बड़ी राहत भरी खबर है। कल यानी गुरुवार को जिले के नागरिकों को अपनी समस्या सीधा कलेक्टर को सुनाने का मौका मिलेगा। जिला प्रशासन की ओर से पुराने कलेक्ट्रेट परिसर में सुबह 11 बजे जन सेवा केंद्र पर जिला स्तरीय जनसुनवाई और समाधान शिवर का आयोजन किया जा रहा है। जिसकी अध्यक्षता खुद जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा करेंगे।

इस दौरान जिले भर से आने वाली आमजन शिकायतें और समस्या सीधा प्रशासनिक अधिकारीयो को बताने का मौका होगा। जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि जनता की जो भी समस्या होगी। मौके पर ही समाधान किया जाएगा। किसी को बार बार चक्कर ना लगाने पड़े।

शिविर से पहले सुबह 10 बजे जिला जन अभियोग वह सतर्कता समिति की बैठक भी होगी। इस बैठक में समिति में दर्ज पुराने प्रकरणों पर विस्तार से चर्चा होगी। एसडीएम अर्पिता सोनी ने बताया कि इस बैठक का मकसद भी यह ही है। जनता की समस्या का समाधान जल्द से किया जाए।

अगर आप चुरु जिले से हो और आपकी कोई सरकारी समस्या है। सुलझ नहीं रही है, यह आपके पास मौका है। आप आप सीधा प्रशासनिक अधिकारियों और कलेक्टर को बता सकते हो। जहां तुरंत आपकी समस्या का समाधान होगा।