सरदारशहर टूटे रास्ते पर बैठा जनसैलाब: जब दर्द की पुकार कलेक्टर तक पहुंची!”

Sardarsahar Vikas Manch and RLP protest on broken road and waterlogging, public anger reaches Churu collector"

भारत खबर, सरदारशहर। सरदारशहर में आज बीड बालाजी बूंगली मार्ग पर लंबे समय से हो रही जलभराव और टूटी सड़क की समस्याओं से परेशान जनता का गुस्सा आखिरकार फूट पड़ा। विकास मंच और आरएलपी कार्यकर्ताओं ने बीच सड़क पर बैठकर रास्ता जाम कर दिया और नगर परिषद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

इसी बीच किसी को खबर मिली कि चूरू जिला कलेक्टर कृषि विज्ञान केंद्र में किसी कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं। फिर क्या था – सैकड़ों लोग उस कार्यक्रम स्थल की ओर बढ़ गए। वहां पहुंचते ही अधिवक्ता राजेंद्र राजपुरोहित ने मौके का पूरा हाल जिला कलेक्टर के सामने रखा। इस दौरान चूरू विधायक हरलाल सारण, सरदारशहर के भाजपा नेता, अधिकारी और अन्य प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

राजपुरोहित ने ना केवल प्रशासन की अनदेखी पर सवाल उठाए बल्कि जिला कलेक्टर से मौके पर पहुंचने की अपील भी की। जनसमूह की भावना और जमीनी सच्चाई को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर ने तुरंत उपखंड अधिकारी को निर्देशित किया और मौके पर रवाना किया।

कुछ देर बाद उपखंड अधिकारी और नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी मौके पर पहुंचे और लोगों को 24 घंटे में समाधान का भरोसा दिलाया।

वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेश पारीक, आरएलपी नेता सांवरमल जाखड़, राकेश चौधरी समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग वहां मौजूद रहे। हर कोई यही चाहता था – साफ सड़कें, बहता पानी नहीं – और प्रशासन की जवाबदेही।