Bikaner Breaking News: कोल्डड्रिंक में नशा देकर युवती से दुष्कर्म, अश्लील वीडियो से करता रहा ब्लैकमेल

Bikaner Breaking News

Bikaner Breaking News जिले के जामसर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जिसमें में एक युवक्ति को कोल्डड्रिंक में नशा मिलाकर दुष्कर्म किया गया है। साथ ही अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया जा रहा है।

जामसर थाना के एसएचओ रवि कुमार ने जानकारी देते हुए, बताया कि पीड़िता ने थाने में मामला दर्ज करवाया है। रिपोर्ट के अनुसार, करीब एक महीने पहले युवती अपने गांव से दवा लेने जामसर जा रही है। तभी रास्ते में याबुक शाह नाम का युवक मिला। उस ने युवती से कहा वो जामसर छोड़ देगा।

युवती को विश्वास में लेकर उसे सुनसान इलाके में ले गया। साथ ही रास्ते में कोल्डड्रिंक पिलाई, जिस में नशे की गोलियां मिलाई हुई थीं। कोल्डड्रिंक पीते ही लड़की बेसुध हो गई। इस का फायदा उठा कर याबूक ने उसका दुष्कर्म किया। साथ ही पूरी घटना का वीडियो भी बना लिया।

इसके बाद आरोपी ने उस वीडियो के जरिए, ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। आरोपी ने साथ में शादी का झांसा भी दिया। पीड़िता जब इस उत्पीड़न से परेशान हो गई तब हिम्मत जुटा कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।

पुलिस ने मामला दर्ज कर मेडिकल जांच शुरू की प्रकिया शुरू कर दी और आरोपी की तलाश में हैं। पुलिस ने कहा है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। वही जामसर पुलिस ने कहा है, मामले की देखते हुए पुलिस हर पहलू से जांच करेगी।

Bikaner Breaking News मामला क्या है?

• लड़की दवाई लेने घर से निकली थी।

• रास्ते में आरोपी याबुक शाह मिला और बाइक से छोड़ने की कह कर अपने साथ ले गया।

• सुनसान जगह पर कोल्डड्रिंक में नशीली दवाई पिलाई।

• बेसुध होते ही दुष्कर्म किया और वीडियो बना ली।

• वीडियो के दम पर ब्लैकमेल करता था।

यह भी पढ़ें : सरदारशहर मजदूर हड़ताल, गांधी चौक पर गरजे मजदूर, प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा!