सलमान खान की होस्टिंग में बिग बॉस 19 चलेगा अब तक सबसे लंबा सीजन 5 महीने!

बिग बॉस 19

बिग बॉस 19 इस बार कुछ अलग लेकर आएगा। एक रिपोर्ट्स के अनुसार 5 महीने लंबा सीजन होगा। Ai भी हिस्सा होगा साथ होस्ट भी ज्यादा होगे।

अबकी बार सबसे अलग यानी बिग बॉस 19 सबसे लंबा सीजन!

सलमान खान एक बार फिर बिग बॉस 19 के जरिए धमाकेदार वापसी करने जा रहे है। यह शो अगस्त 2025 में शुरू होगा और खास बात ये है कि इस बार इसका सीजन 5 महीने यानि पूरे 150 दिनों से ज्यादा चलेगा।

जी हां, अब बिग बॉस देखने वाले को लंबा ड्रामा, ज्यादा ट्विस्ट और कॉन्ट्रवसी भरपूर देखने को मिलेगी।

प्रोमो जल्द, अगस्त में धमाका

मेकर्स ने जल्दी बिग बॉस के अगले सीजन का प्रोमो रिलीज करने की बात कहीं हैं। प्रोमो के साथ ही शो के ग्रैंड प्रीमियर की तारीख का भी खुलासा किया जाएगा।

इस बार शो की थीम Rewind रखी गई है। यानी कुछ पुराने फॉर्मेट्स की झलक देखने को मिल सकती हैं। लेकिन कुछ खास ट्वीट के साथ।

Ai हिजाबी डॉल हबूबू की एंट्री और प्रतियोगी

बिग बॉस 19 में इस बार एक चौंकाने वाली एंट्री भी होगी। UAE से आने वाली हिजाबी डॉल, जो कि एक AI रोबोट है। यह शो की सबसे चर्चिच और दिलचस्प एंट्री होगी।

इसके साफ है कि इस सीजन में टेक्नोलॉजी और एंटरटेनमेंट का तगड़ा कमीबेशन देखने को मिलेगा।

हर बार की शुरुआत 15 लोगों के साथ होगी। धीरे धीरे गेम आगे बढ़ेगा तो हमेशा ही तरह कमजोर प्लेयर बाहर होते जाएंगे।

OTT और TV दोनों पर धमाका

इस बार बिग बॉस को डिजिटल फर्स्ट प्रॉपर्टी के तौर पर तैयार किया गया है। यानी शो टीवी पर भी आएगा ही, साथ ही OTT प्लेटफार्म पर लाइव देख पाएंगे।

चर्चा ये भी है कि इस बार शॉ को कलर्स की बजाय सोनी टीवी पर शिफ्ट किया जा सकता है। क्योंकि बिग बॉस प्रोडेक्शन हाउस ओर चैनल की बीच खुश मतभेद चल रहे हैं।

सलमान खान के साथ तीन सुपरस्टार भी होस्ट

सलमान खान को फैंस बिग बॉस के होस्ट के रूप में काफी पसंद किया जाता हैं। उनकी वापसी तय है, लेकिन इस बार वे पूरे सीजन अकेले होस्ट नहीं होगे ।

एक रिर्पोट की माने तो सलमान खान सिर्फ 3 महीने शो का हिस्सा हैं। बाकी 2 महीने करण जौहर, फराह खान और अनिल कपूर जैसे स्टार शॉ को होस्ट करेंगे। ग्रैंड फिनाले में सलमान खान की धमाकेदार वापसी होगी।

बिग बॉस 19 ना सिर्फ अपनी लंबाई बल्कि अनोखी थीम, AI ओर बहुत सारे होस्ट के कारण भी चर्चा में हैं। अगर आप बिग बॉस के फैन हैं, तो ये सीज़न आपके लिए सुपर स्पेशल होने वाला है।

तो तैयार हो जाए बिग बॉस 19 का ड्रामा, और सरप्राइज़ आपके दरवाजे तक आने वाला है। वो भी पूरे 5 महीने तक!

यह भी पढ़ें : ‘रामायण में दारा सिंह का त्याग’: मास्क पहनकर बैठ भी नहीं पाते थे, पूंछ के लिए अलग से था स्पेशल स्टूल!