1973 में रिलीज़ हुई फिल्म लोफर भले ही बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही हो, लेकिन इस फिल्म का एक गाना तो जैसे इतिहास ही बन गया। हम बात कर रहे हैं – “आज मौसम बड़ा बेईमान है…” की। इस गाने ने न सिर्फ लोगों के दिलों में जगह बनाई, बल्कि मोहम्मद रफी के करियर को भी एक नई उड़ान दे दी।
70 के दशक की शुरुआत में किशोर कुमार का स्टारडम चरम पर था। हर फिल्म में उनके गाने बज रहे थे और राजेश खन्ना जैसे सुपरस्टार्स भी उनके ही साथ गाना पसंद करते थे। इसी दौर में माना जाने लगा था कि मोहम्मद रफी और मुकेश जैसे लीजेंड गायकों का दौर खत्म हो रहा है।
लेकिन फिर एक ऐसा मोड़ आया जिसने सबको चौंका दिया।
संगीतकार जोड़ी लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल को जब गीतकार आनंद बख्शी ने “आज मौसम बड़ा बेईमान है…” सुनाया, तो उन्होंने झट से तय कर लिया कि इसे सिर्फ और सिर्फ मोहम्मद रफी ही गा सकते हैं।
उन्होंने बिना वक्त गंवाए रफी साहब को स्टूडियो बुलाया और रिकॉर्डिंग कर डाली।
और जैसे ही गाना रिलीज़ हुआ – मानो पूरे देश में तहलका मच गया!
ये गाना इतना पॉपुलर हुआ कि रफी साहब को एक बार फिर इंडस्ट्री में मजबूती से वापसी करने का मौका मिल गया। ये सिर्फ एक गाना नहीं था, ये रफी की दूसरी पारी की शुरुआत थी – और क्या शानदार शुरुआत थी!