सरदारशहर, चूरू (भारत खबर)
सरदारशहर की मशहूर मक्का मस्जिद से करीब ₹20,000 की चोरी का मामला सामने आया है, और खास बात ये है कि चोरी करने वाला खुद मस्जिद में दोबारा लौट आया — लेकिन इस बार लोग सतर्क थे और उसने खुद ही अपना जुर्म कबूल कर लिया!
पूरा मामला वार्ड नंबर 55 स्थित मक्का मस्जिद का है। मस्जिद के मौलाना रफीकुल इस्लाम शेख ने बताया कि 17 जुलाई को किसी अज्ञात शख्स ने मस्जिद के दानपात्र का ताला तोड़कर उसमें रखी लगभग ₹20,000 की रकम पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सीसीटीवी फुटेज भी मौजूद है, जिसे देखकर पुलिस को जानकारी दी गई थी।
लेकिन कहानी में ट्विस्ट तब आया, जब आज यानी 7 अगस्त को दोपहर करीब 3:30 बजे वही संदिग्ध मस्जिद में फिर आ पहुंचा। मौलाना मस्जिद में ही मौजूद थे, और उन्होंने उस शख्स को पहचान लिया — उसकी जेब में प्लास (tongs) भी दिखा। शक और बढ़ा, तो मौलाना ने तुरंत उससे सवाल-जवाब शुरू किए। घबराए हुए आरोपी ने भागने की कोशिश की, लेकिन मौलाना ने शोर मचा दिया।
हल्ला सुनकर मोहल्ले के करणीसिंह, अरमान, पीरू सब्जीफरोश, इकबाल सिक्का, अयूब सब्जीफरोश, आरीफ सिक्का, आबीद व्यापारी समेत कई लोग मौके पर पहुंचे और भागते हुए आरोपी को दबोच लिया। पूछताछ में आरोपी अपना नाम-पता बार-बार बदलता रहा, लेकिन आखिर में उसने अपना गुनाह कुबूल कर लिया कि “हां, 17 जुलाई को मस्जिद से चोरी मैंने ही की थी।”
इसके बाद स्थानीय लोगों ने आरोपी को थाने ले जाकर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने मौलाना की शिकायत पर मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें : सरदारशहर: ताल मैदान की टूटी सड़क बनी मौत का जाल! अस्पताल पहुंचना बना दुश्वार, नेता जी बस वादे करते