दिनेश विजान की प्रेम कहानी, सिद्धार्थ-जाह्नवी की जोड़ी
‘परम सुंदरी’ को दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं तुषार जलोटा, जो इससे पहले ‘दसवीं’ जैसी फिल्मों से चर्चा में रह चुके हैं।
फिल्म में सिद्धार्थ उत्तर भारत के लड़के ‘परम’ के रोल में नजर आएंगे, जबकि जाह्नवी निभा रही हैं साउथ की लड़की ‘सुंदरी’ का किरदार। यानी यह कहानी होगी दो अलग-अलग कल्चर के लोगों की प्रेम कहानी, जिसमें प्यार, टकराव और इमोशन सब कुछ देखने को मिलेगा।
टीज़र को मिला शानदार रिस्पॉन्स
फिल्म का टीज़र मई में लॉन्च हुआ था, जिसमें सोनू निगम की आवाज़ में एक खूबसूरत रोमांटिक गाना सुनाई दिया था। टीज़र में ही सिद्धार्थ और जाह्नवी की जोड़ी को लेकर फैंस का क्रेज़ साफ नजर आया था। अब फैंस को इंतज़ार है पूरी फिल्म का, जो 29 अगस्त को खत्म होने वाला है।
नया पोस्टर हुआ रिलीज
मेकर्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का नया पोस्टर भी शेयर किया है। पोस्टर में लिखा गया है –
“दिनेश विजान लेकर आ रहे हैं साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी – परम सुंदरी!”
इस कैप्शन ने फैंस की उत्सुकता और बढ़ा दी है।
सिद्धार्थ जल्द दिख सकते हैं ‘रेस 4’ में भी
फिल्म ‘परम सुंदरी’ के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा जल्दी ही ‘रेस 4’ में नजर आ सकते हैं। खास बात ये है कि इस फिल्म में उनके साथ होंगे सैफ अली खान, जो इस एक्शन-थ्रिलर फ्रेंचाइज़ का पुराना और अहम हिस्सा रहे हैं।
क्यों है ‘परम सुंदरी’ खास?
- सिद्धार्थ-जाह्नवी की पहली जोड़ी
- उत्तर और दक्षिण की संस्कृति का रोमांटिक मेल
- सोनू निगम की आवाज़
- दिनेश विजान की सुपरहिट प्रेम कहानियों की विरासत
यह भी पढ़ें: उदयपुर फाइल्स ‘ को हरी झंडी ! 150 कट के बाद अब 8 अगस्त को होगा सच का सामना – जाने पूरी कहानी