उदयपुर फाइल्स ‘ को हरी झंडी ! 150 कट के बाद अब 8 अगस्त को होगा सच का सामना – जाने पूरी कहानी

Official poster of 'Udaipur Files' movie starring Vijay Raaz, releasing on August 8 after 150 CBFC cuts and Supreme Court clearance

भारत खबर – नई दिल्ली : विवादों में घिरी फिल्म ‘उदयपुर फाइल्स: कन्हैया लाल टेलर मर्डर’ अब आखिरकार 8 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। लंबे समय से चर्चा में बनी ये फ़िल्म पहले 11 जुलाई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन कानूनी पेंचीदगियों की वजह से इसकी तारीख आगे बढ़ा दी गई थी।

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली हाई कोर्ट को आदेश दिया था कि वो 28 जुलाई को इस फिल्म की रिलीज को लेकर दायर याचिकाओं पर सुनवाई करे। दरअसल, इन याचिकाओं में फिल्म को केंद्र सरकार की ओर से मिली मंजूरी को चुनौती दी गई थी।

फिल्म के डायरेक्टर भरत श्रीनेत ने कहा, “हम सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पूरा सम्मान करते हैं और 8 अगस्त को फिल्म को दुनिया भर में रिलीज करने के लिए पूरी तरह तैयार है। हमें विश्वास है कि अंत में जीत हमेशा सच की होती हैं।”

150 कट के बाद CBFC की मंजूरी सेंसर बोर्ड यानी CBFC ने फिल्म में 150 कट लगाने के बाद इसे रिलीज की अनुमति दी गई है। इससे साफ है कि फिल्म में कुछ सेंसिटिव और विवादित सीन थे, जिन्हें हटाना जरूरी समझा गया।

फिल्म में नजर आएंगे विजय राज इस फिल्म में दमदार अभिनेता विजय राज मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी उस दर्दनाक घटना पर आधारित है, जिससे पूरे देश को झकझोर दिया था – कन्हैया लाल टेलर की हत्या।

फिल्म के कंटेंट को लेकर हाई अलर्ट फिल्म के विषय की संवेदनशीलता को देखते हुए इस पर लगातार नजर रखी जा रही है। यही वजह है कि कोर्ट और सेंसर बोर्ड दोनों इस प्रोजेक्ट को लेकर बेहद सतर्क रहे हैं।