सरदारशहर, भारत खबर। सरदारशहर के मोचीवाड़ा में उस समय हलचल हो गई। जब एक व्यक्ति को बच्चे के साथ गलत नियत से छेड़छाड़ कर उठाते समय रंगे हाथों पकड़ लिया। यह मामला मोचीवाड़ा में राजू पतंग वाला गली का है, जहां एक युवक बच्चे को उठाकर ले जाने की कोशिश कर रहा था।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी का नाम फारूक है। जो गत्ता और कबाड़ इकट्ठा करने का काम करता है। गलत नियत से बच्चे को उठाकर ले जा रहा था। तभी एक दूधवाले की नजर पड़ गई। दूधवाले ने मोहले में शोर मचाया और सब लोग इकट्ठा हो गए। देखते ही देखते भीड़ ने आरोपी फारूक को पकड़ लिया और मौके पर जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया।
यह भी पढ़ें : सरदारशहर में राजेंद्र राठौड़ पहुंचे नवोदय स्कूल, 501 पेड़ लगाकर बोले – ये सिर्फ पौधे नहीं, आपका भविष्य है