चुरु, भारत खबर। सुजानगढ़ क्षेत्र के बीदासर से एक मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक, बीदासर थाना क्षेत्र के चकपाला गांव स्थित एक सरकारी स्कूल में पढ़ने वाली नाबालिक छात्रा के साथ अश्लील हरकत का आरोप 58 वर्षीय पैरा टीचर पर लगा है।
पीड़िता अपने परिवार के साथ बीदासर थाने में उपस्थित होकर शिकायत दर्ज कराई है। थाना प्रभारी कैलाश चंद्र यादव ने बताया कि यह घटना 24 जुलाई की है। जब स्कूल में आधी छुट्टी होती हैं। उसी दौरान शिक्षक ने छात्रा के साथ अश्लील हरकत की।
छात्रा ने जब यह बात घर पहुंचकर अपने परिजनों को बताई, तो परिजनों ने थाने पहुंचकर मामला दर्ज करवाया। फिलहाल आरोपी शिक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट ओर अन्य धाराओं में मामला दर्ज किया गया है। बीदासर पुलिस पूरे मामले की जांच और स्कूल प्रशासन से भी जानकारी ली जा रही है।
यह भी पढ़ें : सरदारशहर में राजेंद्र राठौड़ पहुंचे नवोदय स्कूल, 501 पेड़ लगाकर बोले – ये सिर्फ पौधे नहीं, आपका भविष्य है