श्री डूंगरगढ़, भारत खबर। श्रीडूंगरगढ़ उपखंड के गांव धीरदेसर चोटियान में एक और दर्दनाक हादसा सामने आया है। खेत में कृषि कार्य कर रहे 46 वर्षीय पद्माराम जाट की डिग्गी में गिरने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि वह खेत में काम करते हुए अचानक संतुलन खो बैठे और गहरे पानी में डूब गए। परिजनों ने उन्हें डिग्गी से बाहर निकालकर तुरंत उपजिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव को मोर्चरी में रखवाया गया है। जानकारी मिलते ही हैड कांस्टेबल देवाराम अस्पताल पहुंचे और घटना की जांच शुरू कर दी गई है।
इस तरह की घटनाएं क्षेत्र में लगातार चिंता का विषय बनती जा रही हैं, जहां डिग्गियों की सुरक्षा व्यवस्था नाकाफी नजर आ रही है।
यह भी पढ़ें: शहीद फ्लाइट लेफ्टिनेंट ऋषिराज को नम आंखों से दी श्रद्धांजलि, परिजन पहुंचे भानुदा गांव – मिट्टी भी साथ लेकर गए