सरदारशहर, भारत खबर। बीकानेर रोड स्थित पीएम श्री स्कूल (जनवी), सरदारशहर में रविवार को पर्यावरणीय संदेश देने वाला नजारा देखने को मिला। मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाअभियान ‘ हरियालो राजस्थान’ और एक पेड़ मां के नाम के तहत नगर परिषद सरदारशहर द्वारा नवोदय विद्यालय परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर राजस्थान के वरिष्ठ भाजपा नेता वह पूर्व नेता परिपक्ष राजेंद्र राठौड़ भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में हर शख्स ने अपनी मां की स्मृति में एक एक पौधा लगाया और उसकी देखभाल की जिम्मेदारी भी ली। विद्यायल की छात्राओं ने तिलक लगाकर स्वागत किया। वही मंचस्थ अतिथियों को गुलदस्ते व माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
पूर्व नेता राजेन्द्र राठौड़ ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा:
“ये सिर्फ पौधारोपण नहीं, हमारे भविष्य को संवारने की दिशा में एक मजबूत कदम है। जितना अधिक आप इन पेड़ो से आत्मीय रिश्ता बनाएंगे, उतना ही ये पेड़ कल आपको छांव, ऑक्सीजन और आशीर्वाद देंगे।”
कार्यक्रम के दौरान नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी ने कहा कि – हरियालो राजस्थान और एक पेड़ मां के नाम अभियान न केवल पर्यावरण को बचाने की पहल है, बल्कि यह जनचेतना का बड़ा आंदोलन है। जो हर नागरिक को अपना कर्तव्य याद दिलाता है।
कार्यक्रम में नवोदय विद्यालय परिसर में कुल 501 पौधे विभिन्न प्रजातियों के लगाए गए। खास बात यह रही कि पार्षद सुनील मीणा ने विद्यालय में 121 फीट ऊंचा तिरंगा फहराने की घोषणा भी है। जिसे सुनकर माहौल गर्व से भर गया।
इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में कई गणमान्य लोग मौजूद रहे जिनमें प्रमुख रूप से – प्रधान प्रतिनिधि मधुसूदन राजपुरोहित, तहसीलदार रतनलाल मीणा, थाना प्रभारी मदन बिश्नोई, डेयरी चेयरमैन लालचंद मूंड, एडवोकेट मुरलीधर सेनी, पार्षद हंसराज सिद्ध, पार्षद महावीर मीणा, ओमप्रकाश, सुनील प्रजापत, गिरधारी पारीक, पौधारोपण प्रभारी ताराचंद सेनी, सिपी भारद्वाज, आदित्य त्यागी, सीतल सेन, ईश्वर समेत अनेक लोग शामिल रहे थे।
कार्यक्रम का संचालन पूर्व जिला मंत्री सुरेश वर्मा ने किया और उन्होंने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों का आभार जताया। विशेष पहलू यह भी रहा हर एक पौधा किसी की मां को स्मृति को समर्पित था। जिस से यह अभियान सिर्फ सरकारी नहीं, बल्कि भावनात्मक भी जुड़ गया।