सरदारशहर में युवा जोश से लहक उठा रक्तदान शिविर! जानिए किसने निभाई अहम भूमिका

सरदारशहर में नवयुवकों द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर का दृश्य

सरदारशहर, भारत खबर। सरदारशहर में आज नवयुवक मंडल की ओर से प्रजापति भवन, ताल मैदान में एक रक्तदान विशेष शिविर रखा गया। जिसमें सुबह 9:15 बजे से लेकर 3:00 बजे तक दर्जनों युवाओं और समाजसेवियों ने भाग लिया इस शिविर ने समाज सेवा की मिशाल पेश की और रक्तदान के प्रति लोगों को जागरूक किया है।

कार्यक्रम की अगुवाई योगेश कुमार किरोड़ीलाल ( अध्यक्ष, प्रजापति भवन), दौलतराम भाटीवाल (मंत्री), झाबरमल बासनीवाल (कोषाध्यक्ष), सोनू भोड़ीवाल और गंगाधर मारोठिया (मंत्री) ने की। इनके नेतृत्व में पूरे आयोजन को सुव्वयसित और सही तरीके से सम्पन्न किया गया।

आयोजन स्थल पर एक सकारात्मक माहौल बना रहा। जहां रक्तदान को लोगो ने महादान के रूप में देखा ओर कई युवाओं ने पहली बार रक्तदान कर इस नेक कार्य की शुरुआत की है। इस अवसर पर आयोजकों ने बताया कि रक्तदान सिर्फ जरूरतमंदों की मदद ही नहीं करता, बल्कि स्वास्थ के लिए भी लाभकारी होता है। कार्यक्रम के समापन के साथ ही यह संदेश स्पष्ट रूप से फैलाया गया कि एक यूनिट रक्त किसी की जिंदगी बचा सकता है। हर नागरिक को ऐसे आयोजनों में भाग अवश्य लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें: सरदारशहर के हरदेसर गांव में सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा! मजदूर मलबे में दबा