सरदारशहर के हरदेसर गांव में सरकारी स्कूल में बड़ा हादसा! मजदूर मलबे में दबा

सरदारशहर के हरदेसर गांव के सरकारी स्कूल में गिरा बरामदा,

सरदारशहर, भारत खबर। सरदारशहर के हरदेसर गांव में रविवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते बचा है। गांव के राजकीय विद्यालय में जर्जर हो चुके बरामदे की मरम्मत का कार्य चल रहा था। करीब 10 बजे अचानक बरामदा गिर गया। घटना के समय वहां काम कर रहा एक मजदूर मलबे में दब गया। जिसे तुरंत साथ के मजदूरों ने निकला लिया समय रहते हुए।

घायल मजदूर की पहचान भावनदेसर निवासी 32 वर्षीय ख्यालीराम राम नायक के रूप में हुई है। अच्छा हुआ बरामदा का हिस्सा उसके पैरों की और गिरा। जिससे उसे जानलेवा चोट नहीं लगी, लेकिन पैर में गंभीर चोट आई है। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत राजकीय अस्पताल पहुंचाया । जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार कर भर्ती कर लिया। फिलहाल हालत स्थिर बताई जा रही है।