चुरु, भारत खबर । चुरु में गुरुवार दोपहर औद्योगिक क्षेत्र में “हरियालो राजस्थान अभियान” के तहत पूरे जोश और जिम्मेदारी से 500 पौधे लगाए गए। इस मौके पर समाज कल्याण विभाग के उपनिदेशक नरेंद्र सिंह शेखावत ने न केवल खुद पौधारोपण किया, बल्कि लोगों को भी प्रेरित किया की वे अपने आस पास पौधे जरूर लगाए।
नरेंद्र सिंह शेखावत ने कहा – जो पौधा अब आप लगाते हो तो यही कल आपको छाया देगा, वातावरण को शुद्ध करेगा। इस कार्यक्रम में डॉक्टर मुमताज अली ने भी हिस्सा लिया और उन्होंने कहा वनों की संरक्षण करना हमारी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा पौधे लगा कर बढ़ते प्रदूषण ओर जलवायु परिवर्तन को कुछ हद तक कम किया जा सकता है।
कार्यक्रम में मौजूद बच्चों को पौधे भेट किए गए। हर बच्चों को इन पौधों को अपने छोटे भाई की तरह पालने और देखभाल करने की शपथ दी गई।
यह भी पढ़ें : सरदारशहर अस्पताल में लुट का अड्डा बना चुके डॉक्टर, जांच के नाम पर खुलेआम लुट! परेशान लोगों ने CM के नाम ज्ञापन सौंपा