बिजली गई तो फूटा गुस्सा, सरदारशहर के 30 घरों में 48 घंटों से अंधेरा, विभाग को घेरने की तैयारी!

सरदारशहर न्यूज

भारत खबर न्यूज, सरदारशहर । उमरा मस्जिद के पास शनिवार को बड़ा हादसा हो गया। जब एक अज्ञात पिकअप चालक ने दो खंभों को टकर मार दी। इस हादसे में वार्ड 27 के 30 घरों की बिजली ठप हो गई। दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई समाधान नहीं हुआ है।

घटना के बाद मोहल्वासियों गुस्सा फूट पड़ा। वार्ड निवासियों ने बताया के टक्कर के कारण प्रेमचंद और अन्य घर के पास दो पोल टूट गए। जिससे पूरे वार्ड का कामकाज रुक गया है। बिजली विभाग के अधिकारियों को कई बार समस्या से अवगत करवा दिया। लेकिन कोई भी नतीजा नहीं निकला है।

रविवार को मोहल्ले के बड़ी संख्या में लोग बिजली विभाग पहुंचे लेकिन वहां कोई वरिष्ठ अधिकारी नहीं मिले। ड्यूटी पर मौजूद कर्मचारीयो को समस्या से अवगत कराया गया है। अगर जल्द ही समस्या का निवारण नहीं हुआ तो वार्ड वाशी बिजली विभाग का घेराव करेंगे। उसकी जिम्मेदारी प्रशासन और विभाग की होगी।

स्थानीय महिलाओं में भी भारी रोष देखा गया । पूजा, भवरी और मंजू ने बताया कि बच्चों की पढ़ाई और रसोई सारा काम ठप हो गया। गर्मी और उमस बच्चों और बूढ़ों का हल बेहाल हो गए हैं।

वार्ड निवासियों ने चेतावनी दी है, अगर सोमवार तक बिजली विभाग अगर सही नहीं करता है। तो मजबूरी में मोहले वाशियो को मजबूरी में सड़क पे उतरना पड़ेगा।

Note : चुरु: रिश्वतखोरी पर फूटा लोगों का गुस्सा, राष्ट्रपति को लिखा ज्ञापन – सख्त कानून बनाओ