सरदारशहर: ₹1 करोड़ से सूर्य मंदिर – बीकानेर रोड चौड़ी होगी, 20 दिन में काम पूरा!

सरदारशहर न्यूज

भारत खबर न्यूज सरदारशहर । 13 जुलाई 2025 – सरदारशहर वासियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। नगरपरिषद की ओर सड़क चौड़ीकरण और सौंदर्यकरण के तहत सूर्य मंदिर से बीकानेर को नया रूप दिया जाएगा। लगभग 600 मीटर लंबी इस रोड का निर्माण शुरू हो गया। जिसकी लागत भी करीब ₹1 करोड़ आएगी।

सड़क की चौड़ाई 14 मीटर से 18 मीटर

मुख्य सड़क की चौड़ाई को 14 मीटर से बढ़ाकर 18 मीटर किया जा रहा है। यह मार्ग शहर को घंटाघर से बीकानेर रोड को जोड़ता है। किसी मार्ग से भारी वाहनों, ट्रासंपोर्ट, कृषि मंडी और सब्जी मंडी तक जाया जाता है। मुख्य मार्ग होने के कारण भीड़ भी ज़्यादा रहती है। इस सब को देखकर मुख्य मार्ग को बढ़ाया जा रहा है।

निर्माण दो हिस्सों में होगा

नगरपरिषद सभापति राजकरण चौधरी ने बताया कि निर्माण कार्य शुरू हो चुका हैं। साथ कहा कि सड़क की गुणवत्ता में कोई समझौता नहीं होगा। सड़क का कार्य भी तय समय में पूरा किया जाएगा। इस मार्ग निर्माण भी दो चरणों में पूरा होगा।

1. पहला भाग: बीकानेर रोड से शेखावत हॉस्पिटल तक

2. दूसरा भाग: शेखावत हॉस्पिटल से सूर्य मंदिर तक

सड़क के दोनों और नाले ओर स्ट्रीट लाइट

इस सड़क पर पानी इकट्ठा न हो इसलिए दोनों नाले बनाएंगे जायेगे। जिसे बारिश के समय जलभराव बिल्कुल भी नहीं हो। साथ में स्ट्रीट लाइट के पोल लगाया जा रहे हैं। ताकि रात के अंधेरे भी आपको दिन जैसी रोशनी मिले।

यह भी पढ़ें : सरदारशहर में ऑपरेशन वज्र की बड़ी सफलता, चार हिस्ट्रीशीटर सहित 8 लोग गिरफ्तार