सरदारशहर में ऑपरेशन वज्र की बड़ी सफलता, चार हिस्ट्रीशीटर सहित 8 लोग गिरफ्तार

सरदारशहर न्यूज

सरदारशहर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी मिली। थाना पुलिस ने संगठित गैंग के खिलाफ बड़ी करवाई करते हुए ऑपरेशन वज्र के तहत 8 अपराधियों को दबोचा है। जिसमें चार हिस्ट्रीशीटर भी शामिल हैं।

थाना अधिकारी मदनलाल के नेतृत्व में चली इस करवाई के दौरान पुलिस टीम ने गैंग पर दबिश देकर सोनू सिंह ( 30 ), निवाशी बायला, मोहित सोनी ( 25 ), निवाशी वार्ड नंबर 21 सरदारशहर, बजरंगनाथ (50) निवाशी बीकमसरा और भंवरनाथ (47) निवाशी बीकमसरा को गिरफ्तार किया। ये चारों अपराधी पहले से ही हिस्ट्रीशीटर के तौर पर चयनित थे।

इसके साथ ही पुलिस ने गिरोह के अन्य सक्रिय सहयोगियों और गैंगस्टरों को फॉलो करने के मामले में, अकरम खान (23), निवाशी वार्ड 24, मांगू सिंह (48) निवासी वार्ड 40, हरिराम सारण (40) निवासी सोमासर और कन्हैया लाल (27) को गिरफ्तार किया है।

सूत्रों से मिली जानकारी में बताया जा रहा है, यह गिरोह इलाके में अपराधिक मामलों को संगठित रूप से अंजाम देता था। पुलिस की रडार पर थे।

पुलिस अब और जानकारी के लिए पूछताछ कर रही है, ताकि और जानकारी भी मिल सके इन से जुड़े हुए अपराधियों के बारे में। थाना अधिकारी ने बताया ऑपरेशन वज्र के तहत अपराधियों पर और सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।